Pregnancy Before Age 30 | इस वजह से 30 की उम्र से पहले माँ बनने का फैसल होता है सही | FITNESS CLUES - Health Tips In Hindi

Pregnancy Before Age 30 | इस वजह से 30 की उम्र से पहले माँ बनने का फैसल होता है सही

Pregnancy Before Age 30 | इस वजह से 30 की उम्र से पहले माँ बनने का फैसल होता है सही | By Fitness Clues


Pregnancy Before Age 30: आजकल के बदलते समय में लोगों के रहन-सहन से लेकर खान-पान तक में कई बड़े बदलाव आए गए हैं। इन बदलावों के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी सामने आने लगी है। आजकल के दौर में हमारे समाज में लड़के-लड़कियों में 25 साल या उससे अधिक उम्र में शादी करने का रिवाज सा बन गया है। लड़कियां सेल्फ डिपेंडेंट होने के कारण घर-परिवार और शादी को तवज्जो नहीं देती l वह 25 साल से अधिक उम्र में शादी करना पसंद करती हैं। इसी के साथ वह 30 साल की उम्र के बाद मां बनने को महत्व देती हैं। लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि प्रेग्नेंट (Pregnancy) होने का सही समय 30 साल से पहले का होता है। जिस प्रकार लड़कियों की उम्र बढ़ती जाती है, उनकी गर्भा में कई प्रकार की दिक्कतें आने लगती हैं।
Pregnancy, Pregnancy Tips
Pregnancy

जानिए क्यों सही होता है 30 साल से पहले मां बनने का फैसला

जो महिलाएं 30 साल की अधिक उम्र के बाद प्रेग्नेंट (Pregnancy) होती हैं l उन महिलाओं को डिलीवरी में बहुत समस्या आती है। ऐसे में 30 साल की उम्र के बाद मां बनने वाली महिलाओं में कई प्रकार की परेशानियां होती है l जैसे की पूर्व प्रसव या Pre-Mature डिलीवरी, मृत शिशु का जन्म लेना आदि समस्याओं का खतरा सामान्य महिलाओं की अपेक्षा 20% तक बढ़ जाता है। जो महिलाएं अपनी गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान और शराब का सेवन करती हैं, उन महिलाओं में इस प्रकार की समस्याएं अधिक देखने को मिलती है।

➨ ये भी पढ़ो: Diabetes Mellitus | डायबिटीज Type 1 और Type 2 में है काफी अंतर, जाने लक्षण और बचाव

जानिए क्या 30 की उम्र के बाद भी गर्भधारण करने में होती है परेशानी

आपको बता दें कि डॉक्टरों का कहना है, कि 30 साल की उम्र के बाद गर्भधारण (Pregnancy) करने में तो कोई समस्या नहीं होती, लेकिन सिर्फ प्रेगनेंट होना ही जरूरी नहीं है। बल्कि आपके होने वाले बच्चे का स्वस्थ का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है। इसके लिये आपका 30 की उम्र से पहले ही गर्भवती होना बेहद ही जरूरी है। यदि आप चाहती है कि आपकी दो संताने हो, तो आपका पहला गर्भधारण (Pregnancy) 30 साल की उम्र से पहले होना अति आवश्यक है। आपको बता दें कि 35 साल से अधिक उम्र की महिलाएं संभोग के बावजूद काफी समय तक गर्भवती (Pregnancy) नहीं हो पाती और उनके गर्भधारण (Pregnancy) करने में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है l
Pregnancy, Pregnancy Tips
Pregnancy

30 साल की उम्र के बाद गर्भधारण (Pregnancy) में हो सकती है ये परेशानियां / Problems Can Occur In Pregnancy After The Age Of 30

प्रेगनेंट होने के लिए महिलाओं की उम्र 30 वर्ष से कम होना लाभकारी बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिस प्रकार महिलाओं की उम्र बढ़ती जाती है l उसी प्रकार उनके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। इन बदलावों के कारण इनके गर्भधारण (Pregnancy) में भी परेशानियां आने लगती हैं। जो महिलाएं 35 साल की उम्र के बाद गर्भधारण (Pregnancy) करती हैं । उन महिलाओं में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य कई प्रकार की बड़ी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में महिलाओं के गर्भपात की आशंका भी अधिक रहती है। इसी के साथ कुछ महिलाओं में  गर्भावधि, प्लेसेंटा प्रिविया यानी गर्भाशय (Uterus) का बहुत नीचे खिसक जाना, प्री एक्लेम्प्सिया यानी हाई ब्लड प्रशर जैसी कई बड़ी समस्याएं भी आ सकती है।


बच्चे के जन्म से पहले नॉर्मल डिलीवरी की अधिक संभावना / More Chance For Normal Delivery

30 साल की उम्र से पहले मां बनने पर नॉर्मल डिलीवरी की संभावना अधिक रहती है। यदि आप 30 साल की उम्र से पहले ही मां बन जाती हैं, तो ज्यादातर डिलीवरी नार्मल ही होती है। 30 की उम्र के बाद महिलाओं में सामान्य प्रसव हो पाना बेहद ही मुश्किल और परेशानियों से भरा हुआ हो सकता है। ऐसी समस्याओं का सामना उन महिलाओं को अधिक करना पड़ता है । जो 35 साल की उम्र के बाद पहली बार प्रेग्नेंट (Pregnancy) होती है। इस स्थिति में डॉक्टर उन महिलाओं को सिजेरियन के द्वारा प्रसव करने की सलाह देते हैं।
Pregnancy, Pregnancy Tips
Pregnancy

जाने क्या है मां बनने की सही उम्र | Right Age For Pregnancy

विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं का पहली बार गर्भधारण (Pregnancy) 30 साल की उम्र से पहले यानी कि 20 से 30 साल की उम्र में हो जाना चाहिए। यदि आप सेल्फ डिपेंडेंट होना चाहती हैं, तो आपको 35 साल की उम्र का होने तक प्रेग्नेंट (Pregnancy) होने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। इस स्थिति में मां और बच्चे दोनों को ही खतरा रहता है। विशेषज्ञ भी महिलाओं को 20 से 30 साल की उम्र में पहली बार गर्भधारण (Pregnancy) करने की सलाह देते हैं। जो महिलायें 20 से 30 साल की उम्र में पहली बार मां बनती है । उनका शिशु बहुत ही स्वस्थ होता है और उन्हें दोबारा भी गर्भधारण (Pregnancy) करने में भी कोई समस्या नहीं आती है।

Now you must have got the full information about why pregnancy is necessary before women's age 30 | अब आपको पूरी  जानकारी मिल चुकी होगी की आखिर महिलाओ को 30 की उम्र से पहले क्यों प्रेग्नेंट (Pregnancy) होना बेहद आवश्यक होता है |

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल हो तो आप COMMENT बॉक्स में अपने सवाल कर सकते है l हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment