मुंह के छाले से छुटकारा पाने के 4 बेहतरीन उपाय l Mouth Ulcers Treatment | FITNESS CLUES - Health Tips In Hindi

मुंह के छाले से छुटकारा पाने के 4 बेहतरीन उपाय l Mouth Ulcers Treatment


मुंह के छाले से छुटकारा पाने के 4 बेहतरीन उपाय | Mouth Ulcers Treatment | By Fitness Clues



mouth ulcers treatment, mouth ulcer home remedies
mouth ulcers treatment

यदि हम मुंह के छाले की बात करें तो यह बहुत ही सामान्य है l अक्सर किसी भी व्यक्ति को हो जाता है l इसके अलावा आपके जानकारी के लिए बता दें कि छालायुक्त अल्सर प्रत्येक व्यक्ति को साल में एक बार जरूर होता है l अक्सर यह समस्या महिलाओं में ज्यादातर देखने को मिलता है l जिन लोगों के मुंह में छाले पड़ जाते हैं, ऐसे लोगों को काफी दर्द भी सहना पड़ता है l यदि आप भी इन दर्दनाक छालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खों को जरूर प्रयोग में लाएं l तो आओ जाने किस तरह से हम मुंह के छाले से छुटकारा पा सकते हैं l

मुंह में छाला पड़ने के कारण


mouth ulcers treatment, how to cure mouth ulcer permanently
mouth ulcers treatment

  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब भी कोई व्यक्ति काफी चिंतित रहता है उस दौरान उसके शरीर के साथ मुंह के अल्सर को प्रभावित करने वाले रसायन का स्राव होता है l जिस वजह से मुंह में छाला पड़ने का खतरा बढ़ जाता है l
  • मुंह में छाला पड़ने का कारण यह भी है कि शरीर में हार्मोन के स्तर में परिवर्तन होना l अक्सर मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को इस समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ता है l
  • कई लोग ऐसे हैं जो बहुत सादा ब्रश करते हैं और कठोर चीजों का सेवन करते हैं l मुंह में छाला पड़ने का यह भी एक मुख्य कारण है l इसके अलावा कुछ लोगों के टूथपेस्ट में सोडियम सल्फेट होता है l जिस वजह से यह समस्या और बढ़ जाती है l
  • यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से धूम्रपान किया हो और अचानक से वह धूम्रपान छोड़ना चाहता हो, तो ऐसे में आम लोगों की तुलना में इन में मुंह में छाला पड़ने का खतरा अधिक रहता है l

मुंह के छाले से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय

देसी घी

यदि आप छाले से काफी परेशान है और तत्काल में राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप देसी घी छाले पर लगा सकते हैं l यदि आप इस समस्या से पूरी तरह से निजात पाना चाहते हैं तो रात में सोने से पहले छालों पर देसी घी लगाकर सोए l यदि आप ऐसा 2 दिन करते हैं तो यह छाला पूरी तरह से ठीक हो जाता है l जिन लोगों में मुंह के छाले की शिकायत अक्सर बनी रहती है l ऐसे में उन लोगों को रात में सोने से पहले हल्के गुनगुने दूध में देसी घी एक चम्मच मिलाकर इसका सेवन जरूर करना चाहिए l इस प्रकार छाले की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा l

मुलेठी और शहद

मुलेठी और शहद से भी छुटकारा पाया जा सकता है l शहद में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं l इसके अलावा मुलेठी  हमारे मुंह से संबंधित सभी समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है l यदि कोई व्यक्ति छाले से परेशान है तो ऐसे में वह मुलेठी को पीसकर इसका पाउडर बना लें और इसमें थोड़ी सी शहद मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें l इस मिश्रण को मुंह के छाले पर लगा सकते हैं l यदि उस दौरान मुंह से लार गिरना शुरू होता है तो उसे गिरने दे और मुंह को थोड़ा खुला ही रखें l यह प्रयोग भी मुंह के छाले के लिए बेहद ही कारगर माना गया है l

लहसुन की कली

मुंह के छाले के लिए लहसुन की कली को भी बेहद ही उपयोगी माना गया है l यदि आप चाहे तो मुंह के छाले के लिए 2 से 3 लहसुन की कलियां लेकर उसका पेस्ट बना लें l इस पेस्ट को छाले पर लगा सकते हैं l ऐसा करने से आपको बहुत ही जल्द मुंह के छाले से राहत मिल जाएगा l कुछ समय के बाद आप ठंडे पानी से कुल्ला कर सकते है l

तुलसी की पत्तियां

तो सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तुलसी की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व पाए जाते हैं l जो हमारे मुंह की समस्याओं से हमें निजात दिलाते हैं l यदि किसी व्यक्ति को मुंह में छाला हुआ हो तो ऐसे में वह 4 से 5 तुलसी की पत्तियों को अच्छे से धोकर चबा ले l इस प्रकार छाले में मौजूद बैक्टीरिया का नाश हो जाता है और छाले की समस्या से काफी राहत मिल जाती है l आप चाहे तो तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर भी छाले पर लगा सकते हैं l

तो दोस्तों इस प्रकार आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके मुंह के छाले से राहत पा सकते हैं l Thus you can get relief from mouth ulcers by using home remedies.

यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई भी सवाल हो तो कृपया आप COMMENT बॉक्स में अपने सवाल कर सकते हैं l हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे l

धन्यवाद l

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment