Beauty Tips In Winter Season | सर्दी के मौसम में इस प्रकार महिलाएं अपनी सुंदर त्वचा का करें देखभाल | FITNESS CLUES - Health Tips In Hindi

Beauty Tips In Winter Season | सर्दी के मौसम में इस प्रकार महिलाएं अपनी सुंदर त्वचा का करें देखभाल

Beauty Tips: सर्दी के मौसम में इस प्रकार महिलाएं अपनी सुंदर त्वचा का करें देखभाल | By Fitness Clues


Beauty Tips: तो सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खास तौर पर हमें स्किन की समस्याएं सर्दियों के मौसम में होती है l सर्दी के मौसम में हमें अपनी त्वचा का अधिक से अधिक देखभाल करना पड़ता है | क्योंकि हमारी त्वचा रूखी होने लगती है और फटना शुरू हो जाता है l जिस वजह से हमें अक्सर सर्दियों के मौसम में अपने रूखी त्वचा को मॉइस्टराइज रखना चाहिए l ऐसे मौसम में हमें ब्यूटी टिप्स (Beauty tips) का खास ख्याल रखना चाहिए l तो आओ जाने सर्दी के मौसम में हमें किस प्रकार अपनी त्वचा का देखभाल करना चाहिए l
Beauty Tips, beauty tips for face
Beauty Tips

 Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 2: फेस क्लीनर का करीब प्रयोग / For Face Cleaner

यदि आपने मेकअप करके रखा है तो ऐसे में आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर मौजूद मेकअप को साफ कर लेना चाहिए l चाहे स्किन ड्राई हो, ऑयली हो या फिर मिली जुली हो l ऐसे में आप किसी अच्छे फेस क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं l यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी त्वचा पर नए सेल बनने शुरू हो जाते हैं l आपके चेहरे का निखार और भी ज्यादा बढ़ जाता है l
Beauty Tips, beauty tips for face
Beauty Tips

Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 2: सर्दियों में सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग जरूर करें / Use Sunscreen Lotion In Winter

यदि आप हमेशा अपनी त्वचा का देखभाल करना चाहते हैं तो कोई भी मौसम हो हर एक मौसम में आपको अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करना है l सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से धूप की किरणें आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं डाल सकती l

ये भी पढ़े: Food Poisoning | इन 4 छोटे-छोटे रहस्य में छुपे होते हैं सेहत के राज

Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 3: प्रतिदिन त्वचा को करें मॉइश्चराइज / Moisturized Your Skin

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमें प्रतिदिन अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर करना चाहिए l पूरे बॉडी पर लोशन लगाने के बाद ही हमें नहाना चाहिए l
Beauty Tips, beauty tips for face
Beauty Tips

Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 4: ऐसे करें हाथों की त्वचा की देखभाल / Tips For Care Hand Skin

हमारे हाथों की त्वचा हमारे शरीर के अन्य त्वचा से काफी पतली होती है l अक्सर सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा में नमी रख पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है l यही कारण है कि सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा काफी खराब होने लगती है l जिस वजह से हमें शादियों के मौसम में उन से बने दस्ताने को जरूर पहनना चाहिए l

Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 5 : त्वचा को सोने से पहले करें मॉइश्चराइज / Before Going To Bed Moisturized Your Skin

हम जब भी नहाते हैं ऐसे में हमें अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर कर लेना चाहिए l क्योंकि ऐसा करने से हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है l जब भी हम सोते हैं ऐसे में हमारे टेंपरेचर में काफी बदलाव आता है l जिस वजह से हमें सोने से पहले भी अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर करना चाहिए l यह हमारी त्वचा को रात भर नमी देते हैं l
Beauty Tips, beauty tips for face
Beauty Tips

Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 6:  भूलकर भी अधिक गर्म पानी से नहाना है / Do Not Bath More Hot Water

यदि आप सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाते हैं तो ऐसे में आपको बहुत ही अच्छा महसूस होता है l लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हमारे शरीर पर मौजूद चिकनाई को पूरी तरह से खत्म कर देता है l जिस वजह से हमारी त्वचा काफी सुखी हो जाती है l आप चाहें तो हल्के गुनगुने पानी से नहा सकते हैं l जिससे आपकी त्वचा में ग्लो भी आएगी और आप को नहाने में भी काफी अच्छा महसूस होगा l
Beauty Tips, beauty tips for face
Beauty Tips

Beauty Tips / ब्यूटी टिप्स नंबर 7 : क्या करें जिनकी स्किन है ड्राई / For Dry Skin

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन महिलाओं की स्किन ड्राई होती है l ऐसे लोगों को सर्दियों के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l ऐसे में वह कोशिश करें कि साबुन का प्रयोग ना करें या फिर कम से कम प्रयोग करें l साबुन की जगह पर किसी उबटन का भी प्रयोग किया जा सकता है l

तो यह है हमारी आज की 7 ब्यूटी टिप्स (Beauty tips) जो सर्दियों के मौसम में आपकी त्वचा में ग्लो बनाए रखता है l

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी याद टिप्स कृपया कमेंट बॉक्स में अपना मूल्यवान राय जरूर दें l

धन्यवाद !
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment